CUCET 2022 का आवेदन इस दिन से शुरू – CUCET का इंतजार हुआ खत्म, यहां से पढ़ें पूरी खबर
central university common entrance test 2022 application form को लेकर सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि आप CUCET 2022 का आवेदन मार्च के तीसरे सप्ताह से चालू हो जाएगा और इसने बैठने वाले सभी उम्मीदवार 15 अप्रैल तक कर पाएंगे |
central university common entrance test 2022 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA के द्वारा कराया जाएगा और यह परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित होगी इस परीक्षा का कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय अर्थात मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे जाएंगे | यह परीक्षा दो भागों में कराई जाएंगी भाग 1 में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं पर भाग 2 में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे दोनों भागों को मिलाकर कुल 100 प्रश्न इस परीक्षा में पूछे जाएंगे और इस में नेगेटिव मार्किंग भी किया जाएगा यदि आपका प्रत्येक एक प्रश्न गलत होता है तो 0.25 अंक काट लिए जाएंगे इस परीक्षा में अंग्रेजी, तर्कशक्ति ,एनालिटिक्स स्किल ,जर्नल एप्टिट्यूड, मेडिकल एप्टिट्यूड और जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाएंगे
पहले जितने भी केंद्रीय विश्वविद्यालय थे सभी की परीक्षाएं अलग-अलग कराई जाती थी लेकिन 2021 से यह लागू कर दिया गया कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाएं केवल एक बार ही कराई जाएंगी और उसी के आधार पर बच्चे अपने-अपने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे |
ऐसे करें central university common entrance test 2022 (CUCET) की तैयारी –
यदि आप अपने मनपसंद केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश पाना चाहते हैं तो आपको इस परीक्षा को जरूर से जरूर ट्रैक करना होगा इसके लिए आपको दिन-रात जमकर पढ़ाई करनी होगी और इस परीक्षा में अच्छा से अच्छा अंक लाना होगा | हम आपको बता दें कि इस परीक्षा में अंग्रेजी से सवाल पूछा जाएगा तो आप अंग्रेजी व्याकरण को जरूर पढ़ लें क्योंकि यहां से प्रश्न जरूर से जरूर बनेंगे इसके साथ ही आप रिजनिंग की भी प्रैक्टिस कर लें और रिजनिंग के साथ-साथ आप गणित का भी ध्यान दें और कुछ समय निकालकर आप जनरल नॉलेज को भी जरूर तैयार करें अब तो जनरल नॉलेज में सबसे ज्यादा प्रश्न करंट अफेयर से पूछी जाती है इसलिए आप करंट अफेयर पर मजबूत पकड़ बनाएं यदि आप एक समय सारणी के अनुसार इस परीक्षा की तैयारी करेंगे तो आप अच्छा नंबर जरूर ला पाएंगे |