अंतिम दिनों में रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें – RRB GROUP-D EXAM 2022 CRACK TIPS
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी करोड़ों छात्र कर रहे हैं लेकिन सभी प्रतियोगी छात्र यह बात जानते हैं कि रेलवे ग्रुप डी में केवल लगभग डेढ़ लाख छात्रों को ही नौकरी दिया जाएगा अब मन में सवाल यही रहता है कि आखिरकार हम ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कैसे करें की रेलवे में नौकरी पाने का सपना पूरा हो जाए यहां पर कुछ तरीके बताए गए हैं इन तरीकों का पालन करके आप अपने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे |
पुराने पेपर को हल करना –
रेलवे परीक्षा में पूछे गए जितनी भी पुरानी पेपर है सभी पेपर को हल करना और उसका बार-बार ईवीजन करना क्योंकि रेलवे परीक्षा में पुराने प्रश्न ज्यादातर पूछे जाते हैं इसलिए आप रेलवे ग्रुप डी से संबंधित जितने भी पुराने प्रश्न हैं आप उनको बार-बार रिवीजन करके याद कर ले इससे आप नंबर अच्छा स्कोर कर पाएंगे |
सामान्य विज्ञान 10th Science एनसीईआरटी के अनुसार पढ़ना –
आपको पता होगा की रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में सामान्य विज्ञान से कहीं ना कहीं ज्यादातर प्रश्न पूछ ले जाते हैं और सामान्य विज्ञान में जीव विज्ञान सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आप सामान विज्ञान को एनसीईआरटी किताब के आधार पर ही अध्ययन करें क्योंकि रेलवे परीक्षा में एनसीईआरटी के आधार पर कक्षा दसवीं विज्ञान का Syllabus पूछा जाता है |
गणित में ज्यादा पूछे जाने वाले अध्याय को पढ़ना –
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सभी छात्र को गणित कि केवल उसी अध्याय को ज्यादा पढ़ना है जहां से रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में ज्यादातर सवाले बनती है | यह एक स्मार्ट स्टडी में आएगा आप ऐसे अध्याय को क्यों पढ़ेंगे जहां से प्रश्न रेलवे ग्रुप डी में सवाल बनते ही नहीं आपको केवल उसी अध्याय को पढ़ना है जिस अध्याय से प्रश्न ज्यादा तरक्की रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछा जाता है |